(न्यूज़ -गोपाल सिंघल)
पलियाकलां- खीरी ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आवाहन पर आगामी 10 अगस्त को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए एनई रेलवे मजदूर यूनियन मैलानी के पदाधिकारियों द्वारा एक बाइक रैली निकालकर रेल कर्मचारियों को जागरूक किया गया। मजदूर यूनियन के शाखाध्यक्ष तेजप्रकश एवं शाखा मंत्री धनेश कुमार ठाकुर ने संगठन के पदाधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों के साथ कस्बे में बाइक रैली निकाली एवं रैली के संपन्न होने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा सभी कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में 10 अगस्त को दिल्ली पहुंच कर होने वाली विशाल रैली को सफल बनाना है।कर्मचारियों द्वारा एनपीएस का जबरदस्त विरोध किया गया और अपने अधिकार की लड़ाई के लिए दिल्ली जाने को तैयार है। शाखा मंत्री ने नारा दिया ” वही देश पर राज करेगा जो पेंशन की बात करेगा”।
बाइक रैली कार्यक्रम के दौरान यूनियन के शाखाध्यक्ष तेज प्रकाश सिंह,शाखामंत्री धनेश कुमार ठाकुर,कोषाध्यक्ष रामेंद्र कुमार,रंजीत कुमार,रामरतन कुमार,बत्तीलाल मीणा,धनराज मीणा,प्रताप सिंह राणा,मौ. फैज,राजेश कुमार,बबलू कुमार,सुरेंद्र कुमार,उमेश कुमार,लालू कुमार,इंद्रमणि,अंकित,नृपेंद्र कुमार,वेदप्रकाश सहित काफी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे।