(न्यूज़ – गोपाल सिंघल)
पलियाकलां- (खीरी) मैलानी कस्बे के खुटार रोड स्थित बाजार की रखवाली करने वाले चौकीदार को आवारा घूम रहे एक सांड ने उठाकर पटक दिया जिससे चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल चौकीदार को व्यापारियों द्वारा आनन-फानन प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम कंधईपुर निवासी बुजुर्ग मथुरा(60) प्रतिदिन की भांति सोमवार की देर शाम खुटार रोड स्थित बाजार की चौकीदारी कर रहा था कि उसी दौरान आदर्श धर्मकांटे के सामने एक आवारा सांड ने चौकीदार को उठाकर पटक दिया,आसपास के दुकानदारों ने घायल को निकट के प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया।घायल मथुरा को जांघ और सीने पर गंभीर चोटें आई है।सूचना मिलने पर मौके पर नगर पंचायत चेयरपर्सन पति भवानी शंकर महेश्वरी ने घायल चौकीदार से मुलाकात कर उसकी आर्थिक मदद की।चेयरपर्सन कीर्ति महेश्वरी ने बताया कि कस्बे में आवारा घूम रहे पशुओं को शीघ्र ही पकड़ कर गौशाला भेजा जाएगा।