(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी जुलाई के दूसरे सप्ताह में सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था, वहीं पर 15 से 20 लोग अज्ञात भी हथे। पुलिस ने रोड बाधित कर 3 से 4 घंटे तक प्रदर्शन करने के मामले को लेकर कार्यवाही की है। मामला संपूर्णानगर का है। बीते दिनों पब्लिक इंटर कॉलेज खेल मैदान में जल भराव हो गया। जिससे गंदगी के चलते बदबू उठ रही थी। जिससे परेशान कस्बे के युवाओं ने नाली की सफाई ना होने के कारण पानी निकासी ना होने के चलते चीनी मिल तिराहे पर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया था। हालांकि फोन से उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने समस्या सुनी और जेसीबी भेज कर नाली की सफाई कराने का आश्वासन दिया। लेकिन इसके बावजूद भी युवाओं ने जाम सड़क नहीं खोली। मौके पर पहुंचे एडीओ पंचायत व पंचायत सेक्रेटरी ने भी सफाई कराने का आश्वासन देते हुए जाम सड़क खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन युवाओं की एक ही बात थी कि जब तक जेसीबी नहीं पहुंचेगी तब तक सड़क से नहीं उठेंगे। मौके पर जेसीबी पहुंचने के बाद मार्ग खोला गया था। जिस पर पुलिस ने नौ नामजद सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सियाराम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया था कि नामजद में राजन यादव, शिवम तिवारी, कृष्ण कुमार, अजय मोदनवाल, अतुल, अंशु, पकंज, विकास गुप्ता, जावेद सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पर अभी तक इन लोगों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है।