(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी नगर पालिका सभागार में चेयरमैन केबी ने जनता दरबार लगाकर शहरवासियों की समस्याओं को सुना।
नगर वासियों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान किए जाने को लेकर नगर पालिका सभागार में चेयरमैन केबी गुप्ता के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान सबसे अधिक समस्याएं आवास को लेकर चेयरमैन के समक्ष रखी गई। चेयरमैन ने आवास से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित कर्मचारी को मौके पर बुलाकर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। मौके पर आईं 16 शिकायतों में से 12 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।
सोमवार को नगर पालिका सभागार में चेयरमैन केबी गुप्ता के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे शहर वासियों ने साफ सफाई के साथ आवास दिलाए जाने आदि की समस्याएं रखीं। चेयरमैन के समक्ष 16 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को रखा जिसमें से 12 समस्याओं का चेयरमैन केबी गुप्ता ने मौके पर समाधान कर दिया। चेयरमैन केबी गुप्ता ने बताया कि रोड निर्माण, साफ सफाई के साथ आवास से संबंधित समस्याओं को उनके सामने रखा गया था। उन्होंने बताया कि बारह शहर वासियों की समस्याओं का मौके पर समाधान कर दिया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक मेला राम व लिपिक विजेंद्र कुमार सहित अन्य नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे।