(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी खंभारखेडा (खीरी ) महिला “मिशन शक्ति “कार्यक्रम का आयोजन चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम कारीकोट मां काली स्वयं सहायता समूह सुजौली में गन्ना अधिकारियों ने उन्नतशील गन्ना की खेती के बारे में महिलाओं को जानकारी दी।
महिला सहायता समूह “मिशन शक्ति “कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन हेतु 3 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया ।जिन्हें सिंगल बड चिप विधी से गन्ने की नर्सरी तैयार कर उचित मूल्य पर गन्ना किषको को पौध( सीडलिंग) वितरण के लिए प्रशिक्षण दिया गया ।चीनी मिल के इकाई प्रमुख अवधेश गुप्ता ने महिला समूह को संबोधित किया।
इस मौके बनाए गए स्वयं सहायता समूह मे मां काली स्वयं सहायता समूह सुजौली ,कनक स्वयं सहायता समूह सुजौली, रोशनी उत्पादक महिला समूह सुजौली,के महिलाओं ने मिशन शक्ति के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर मां काली स्वयं सहायता समूह सुजौली के सदस्यों को आर ओ फिल्टर व गन्ना कटिंग के दौरान प्रयोग के लिए चश्मा भेट किए।समूह की अध्यक्ष अनीता, राजवती, माला, अमीनासति,प्रमीला, राधिका, कुषमा,अनीता। कनक स्वयं सहायता समूह सुजौली को सेनेटरी पैड वैंडिंग मशीन भेट किया गया ।कनक स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रिंकी,फूलमती, चंपा देवी ,रामवती सहित काफी महिलाएं उपस्थित रहीं।