(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)मझगईं से गोला गोकर्णनाथ जल चढ़ाने जा रहे कावड़िये की कावड़ यात्रा में शामिल ट्राली के नीचे आ जाने से कावड़िये की मौके पर हुई मौत ,भीरा कोतवाली के साई मंदिर के समीप हुआ हादसा ,भीरा थानाप्रभारी निराला तिवारी मयफोर्स पहुँचे घटना स्थल ,शव को कब्जे में लेकर पंचनमा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा ,मृतक रितेश पुत्र स्वामी दयाल निवासी मझगईं बताया गया।