(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी कोतवाल प्रमोद मिश्रा के स्थानांतरण के बाद आये नवागत कोतवाली प्रभारी पलिया विवेक कुमार उपाध्याय ने चार्ज संभालने के बाद पत्रकारों के साथ एक परिचयात्मक बैठक कोतवाली पलिया में की और क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के जागरूक प्रहरी हैं। उन्हें शहर व क्षेत्र की अधिकांश गतिविधियों का पता भी रहता है। अतः पुलिस का पत्रकारों के साथ तालमेल आवश्यक है। इस अवसर पर 01 नवंबर से शुरू हो रहे सड़क सुरक्षा अभियान में उन्होंने शहर में पटाखा छोड़ने वाली बाइकों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने सहित नाबालिंग बच्चों द्वारा अनावश्यक बाइक से बाजार में सैर-सपाटा करने पर | अंकुश लगाने एवं सभी के साथ एक समान व्यवहार कर मुख्य सड़कों के ऊपर का अतिक्रमण हटवाने में सहयोग करने तथा क्षेत्र का क्राइम और कम करने की अपनी प्रतिबद्धतां दोहराई। पत्रकार वार्ता में क्षेत्र के प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।