(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी एक नवंबर से चल रहे निराश्रित गोवंश संरक्षण विशेष अभियान के तहत , नगर पालिका परिषद द्वारा 10 निराश्रित पशुओं को ढाका गौशाला भिजवाया गया । ढाका अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल नगर पालिका पलिया द्वारा संचालित है।
इसी के साथ आज एक नवंबर को चल रहे निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान के तहत पलिया विकास खंड के निबुआ बोझ ,मरौचा ,सिंगाई खुर्द आदि क्षेत्र से 11 गोवंश पशु पलिया देहात एवं विशेनपुरी गौशाला में संरक्षित किए गए। जानकारी खंड विकास अधिकारी पलिया संगीता यादव ने दी।