(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी थाना भीरा क्षेत्र के ग्राम- रूपन पुरवा में घरेलू विवाद में पति ने अपनी पत्नी की पीट -पीट कर हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार पति विवेक उर्फ लल्लू पुत्र हरद्वारी उम्र 32 वर्ष पत्नी सोना सोनाश्री उम्र 30 को घरेलू विवाद के कारण आज सवेरे ही घर में पीट कर पीट-पीट कर हत्या कर दी। कोतवाल भीरा निराला तिवारी को घटना की सूचना प्रातः 9:00 बजे मिली वह दलबल के सहित घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया और पीएम के लिए लखीमपुर भेज दिया है । मृतका के पिता ने थाने में उसके पति विवेक उर्फ लल्लू के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है थाना पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है ।