(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर शासन की ओर से पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऐसे कार्डधारक जिनमें छह या उससे अधिक परिवार के सदस्य शामिल हैं। वे लोग योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उक्त बातें आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कही।

आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति को लेकर मंगलवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। डीएम ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों के कार्ड अभियान चलाकर प्राथमिकता के साथ बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

डीएम ने बताया कि वृहद स्तर पर जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का अभियान में तेजी लाए। पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भी लगातार प्रेरित किया जाए। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान किया कि अभियान चलाकर राशन कार्ड में छह या उससे अधिक यूनिट होने एवम् राशन कार्ड के 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजनों के भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के अभियान में प्रगति लाने के लिए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा यह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीएसओ को निर्देश दिए कि खाद्यान्न वितरण के दौरान सरकार की नियत कैटिगरीज के लाभार्थियों का पंचायत सहायक की मदद से आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसका स्वयं अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षक भी करें।सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में पूरी प्रक्रिया समझाइ।

बैठक में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, पीड़ी एसएन चौरसिया, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी, डीएसओ अंजनी कुमार सिंह, डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, सभी अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

आयुष्मान ऐप से बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पात्र लाभार्थी खुद या किसी भी स्वयंसेवी, सरकारी कर्मचारी, राशन दुकानदार या कोई अन्य साधन द्वारा भी पोर्टल (https://beneficiary.nha.gov.in) या आयुष्मान ऐप के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बना या बनवा सकते हैं। खास बात है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अलग से आईडी की जरूरत नहीं है। आयुष्मान ऐप के माध्यम से स्वयं या स्वयंसेवी की सहायता से वीडियो यू-ट्यूप पर उपलब्ध है। आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को बीमारी के समय 05 लाख रुपए का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिलेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *