(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 04 अगस्त। खरीफ अभियान के तहत समितियों एवं अन्य केंद्रों पर यूरिया, डीएपी एवं एमपीके की पर्याप्त उपलब्धता है। शुक्रवार को जिले की 13 सहकारी समितियों को 461.250 मीटिंग टन की 6200 बोरियां भेजी। उक्त आशय की जानकारी जिला प्रबंधक पीसीएफ ने दी।
उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों के अलावा निजी बिक्री केंद्रों पर भी पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। किसान अपनी सुविधा के अनुसार खतौनी एवं आधार कार्ड के जरिए उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ब्लॉक लखीमपुर की साधन सहकारी समिति निपनिया में 24.750 मैट्रिक टन की 550 बोरियां, नकहा की किसान सहकारी समिति लखपेडागंज में 24.750 मैट्रिक टन की 550 बोरियां, फूलबेहड की किसान सहकारी समिति कंचनपुर में 27 मैट्रिक टन की 600 बोरियां,बेजहम की किसान सहकारी समिति अछनियां में 24.750 मैट्रिक टन की 550 बोरियां, बांकेगंज की किसान सहकारी समिति कुकराटाउन की 54 मैट्रिक टन की 1200 बोरियां, कुम्भी की किसान सहकारी समिति ममरी की 24.750 मैट्रिक टन की 550 बोरियां,बिजुआ की साधन सहकारी समिति गोंधिया में 27 मैट्रिक टन की 600 बोरियां,मोहम्मदी की साधन सहकारी समिति बिचपरी में 24.750 मैट्रिक टन की 550 बोरियां,पसगवां की किसान सहकारी समिति मोहिउदीनपुर में 22.500 मैट्रिक टन की 500 बोरियां, मितौली की साधन सहकारी समिति बबौना में 27 मैट्रिक टन की 600 बोरियां व साधन सहकारी समिति कैमहरावांछिल में 24.750 मैट्रिक टन की 550 बोरियां, निघासन की साधन सहकारी समिति नौरंगाबाद में
24.750 मैट्रिक टन की 550 बोरियां, रमियॉबेहड की साधन सहकारी समिति कफाराबाजार में 24.750 मैट्रिक टन की 550 बोरियां भेजी। बताते चलें कि गुरुवार को जनपद की 21 सहकारी समितियों में कुल 521.910 मीट्रिक टन की 11598 यूरिया की बोरियां भेजी गई।