(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) नगर व्यापार मंडल ने नगर के पेंसिलवेनिया स्कूल में प्रेस वार्ता में बताया कि मैलानी -नानपारा मीटर गेज लाइन जो लगभग 1888 से चालू है जानकारी मिली है की 2026 में इसे बंद कर दिया जाएगा। तो पलिया काफी पीछे चली जाएगी ।इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि देश में हर जगह विकास हो रहा है पर पलिया क्षेत्र का विकास के बजाय विनाश हो रहा है। बीते वर्षों में दुधवा जंगल को छोड़कर के ब्राड गेज लाइन की मंजूरी हो गई थी ।उसके लिए पैसा भी आ गया था और पलिया से मलिनिया मलिनिया से लोध पुरवा से निघासन निघासन से सिंगाही और सिंगारी से बेलरायां स्टेशन तक ब्रॉड गेज लाइन स्वीकृत हो गई थी। पर नेताओं या जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से उस पर कोई काम नहीं हुआ और उसका पैसा भी वापस चला गया। अब मैलानी और नानपारा छोटी लाइन रेल ही पलिया आवामन का सहारा है उसको भी बताया जा रहा है कि 2026 में बंद कर दिया जाएगा । छोटी लाइन की इंजनों के स्पेयर पार्ट्स नहीं मिलते हैं कोई सामान नहीं मिलता है इसलिए चलाना संभव नहीं। व्यापार मंडल ने कहा कि पलिया को विकास की लाइन में लाना है और इसके लिए जनप्रतिनिधियों से मिलकर के संसद में प्रश्न उठाया जाएगा कि देश में विकास हो रहा है तो पलिया क्षेत्र का विनाश क्यों हो रहा है ।जब छोटी लाइन भी बंद हो जाएगी तो पलिया का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा। प्रेस वार्ता में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनूप मिश्रा महामंत्री संदीप बंसल कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा जिला अध्यक्ष अमर गुप्ता उपाध्यक्ष आशीष अग्निहोत्री युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता व कोषाध्यक्ष अमन बाथम थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *