(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में राष्ट्रशक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में विजयदशमी पर शैक्षिक व आध्यत्मिक उन्नयन के लिये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया।विजय प्रतिभागियों को संम्बोधित करते हुये संघटन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू सिंह ने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिये शिक्षा व सँस्कार दोनों आवश्यक हैं।उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को भारतीय आदर्शों व मूल्यों से पल्लवित व पुष्पित करना होगा।तभी हम सक्षम व सम्रद्ध भारत खड़ा कर सकते हैं।नगर अध्यक्ष गीतांजलि अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व का चहुमुंखी विकास बहुत आवश्यक है।तभी समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पित प्रतिभाओं का निर्माण किया जा सकता है।प्रदेश अध्यक्ष तनुजा सिंह ने कहा कि प्रतिभा पलायन चिंता का विषय है।इसलिये राष्ट्रधर्म का समुचित ज्ञान भावी पीढ़ी को होना चाहिए।तभी भारतीय प्रतिभा राष्ट्र के उन्नयन में महती भूमिका अदा कर सकती है।इस अवसर पर उपाध्यक्ष जसलीन कौर, सुप्रिया शुक्ला की सार्थक उपस्थित रही।प्रतियोगिता में क्रमश मनस्वी जायसवाल, निहारिका व तमन्ना शाक्य ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में लक्ष्य प्रताप का अभिनन्दनीय सहयोग रहा।

।कार्यक्रम का सफल संचालन नगर उपाध्यक्ष लता दीक्षित ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *