(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी से तहसील पलिया एवं निघासन के जनजातीय छात्र एवं छात्राओं के उच्च शिक्षा में आवासीय सुविधाओं हेतु जनपद मुख्यालय पर जनजाति छात्रावास के लिए थारू जन कल्याण संस्था पिपरौला एवं थारू जनजाति के नागरिकों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की थी। जिस पर मंत्री के प्रयास से दो जनजाति छात्रावास की स्वीकृति मिल गई है।
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री से तहसील पलिया एवं निघासन के जनजाति क्षेत्र के नागरिकों एवं थारू जन कल्याण संस्था पिपरौला के द्वारा जनपद मुख्यालय पर उच्च शिक्षा में आवासीय सुविधाओं के लिए जनपद मुख्यालय पर जनजाति छात्रावास निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा था। उक्त मांग पत्र पर श्री मिश्रा ने प्रमुख सचिव समाज कल्याण/जनजाति विकास उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ एवं निदेशक, जनजाति विकास उ0प्र0 लखनऊ को को पत्र लिखकर प्रेषित किया था। जिस पर शासन द्वारा दो जनजाति छात्रावास की स्वीकृति देते हुए जिलाधिकारी खीरी को निर्माण हेतु निदेशक जनजाति विकास, उ0प्र0 ने दोनों छात्रावास के लिए तीन हजार वर्गमीटर जमीन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किया है।