(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी थाना मझगई जनपद खीरी पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत कुल 04 नफर अभियुक्तों 1. रोहित पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम वनघुसरी थाना मझगई 2. विकास पुत्र राम आसरे 3. सोनू राठौड़ पुत्र राम आसरे निवासी ग्राम त्रिलोकपुर थाना मजगई 4. नरो उर्फ चंद्रशेखर पुत्र कृष्णा राठौर करण विहार उत्तरी दिल्ली को शांति व्यवस्था भंग करने के अपराध में विभिन्न घटनास्थल से अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।