(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)बाघ के हमले में मृतक बाबूराम पुत्र नत्थू लाल के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, मृतक के परिजनों को दी 25000 पच्चीस हजार रुपए की आर्थिक मदद।
मझगई के मृतक बाबूराम पुत्र नत्थू लाल, दो दिन पहले मजदूरी करने के लिए चौखड़ा फार्म जा रहा था। तभी बाघ ने हमला कर बाबूराम को अपना निवाला बना लिया। जब विधायक रोमी साहनी को पता चला तो मृतक बाबूराम के घर मझगई पहुंचे, और परिवार को ढांढस बंधाया एवं परिवार को दी 25000 पच्चीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।