(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 01 अगस्त। आधी आबादी को हक और अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में स्वावलंबन कैंप का आयोजन हुआ। इस कैंप का शुभारंभ जीजीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ शालिनी दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया।

महिला शक्ति केंद्र के जिला समन्वयक श्रीमती निक्की गुप्ता ने कहा कि कदम बढ़ाकर आसमान छू लो, समय इंतजार कर रहा है। समय तेजी से बदल रहा है। महिलाएं अपनी जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आ रही हैं, लेकिन इस प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है। छात्राओं को उनके हक और अधिकारों की जानकारी दी।

उन्होंने कैंप में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाएं, जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि की जानकारी दी गई। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शालिनी दुबे ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता व्यक्त करते हुए अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।

डीपीओ संजय कुमार निगम बताते हैं कि उप्र सरकार की ओर से संचालित की जा रही महत्वपूर्ण योजनाएं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), वृद्धा पेंशन योजना, पति की मृत्यु उपरांत पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांग पेंशन योजना के पात्रों को लाभांवित कराने के लिए ब्लाक स्तर पर प्रत्येक माह में स्वावलंबन कैंपों का आयोजन किया जा रहा हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *