(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां- खीरी बजाज ग्रुप की स्थानीय चीनी मिल में आज हवन व पूजन के साथ चीनी मिल यूनिट हेड ओ पी चौहान ने बॉयलर पूजा की और बॉयलर में अग्नि प्रवेश की। इस मौके पर काफी संख्या में मिल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
स्थानी चीनी मिल में आज वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजारी रामेंद्र मिश्र ने बॉयलर पूजा कराई। इस मौके पर वहां हुए हवन में चीनी मिल के यूनिट हेड ओ पी चौहान, हरिपाल सिंह,संजीव दूवे ,राजीव तोमर, बाबू हुसैन, हरीश ज्याला, योगेंद्र पाल आर्य ,मनोज मिश्रा, सतीश श्रीवास्तव, ने आहुत डाली। हवन के बाद यूनिट हेड ने विधि विधान के साथ पूजन कर सभी बॉयलरों में अगि्न डाल कर बॉयलर चालू किया। इस मौके पर काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।