(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 19.08.2023 को टेबलेट वितरण समारोह बी०आर०सी० पलिया खीरी के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें विभाग द्वारा प्रेषित किये गये टेबलेट को समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय (18) में प्रति विद्यालय दो टेबलेट वितरित किये गये एक टेबलेट प्राथमिक / कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं दूसरा टेबलेट विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक को दिया गया। टेबलेट के माध्यम से सभी विभागीय कार्यों को आनलाईन प्रेरणा पोर्टल पर फीड करने जैसे निःशुल्क पुस्तक विवरण, ड्रेस वितरण की सूचना आनलाईन के माध्यम से देने की व्यवस्था की गई है। इसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बच्चों की उपस्थिति भी आनलाईन विभाग को भेजने की योजना है। टेबलेट वितरित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यायक रोमी साहनी विद्यायक पलिया, के0बी0 गुप्ता अध्यक्ष न०पा०परिषद पलिया, उदयवीर सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष पलिया खीरी खण्ड शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र चौधरी, वीरेन्द्र कुमार मुकेश बाबू एवं तमाम शिक्षक उपस्थित हुए। यह जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी पलिया ने दी।