(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)श्रीगुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंड्री स्कूल महंगापुर लखीमपुर खीरी में खुशी की लहर ।सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित क्लस्टर खेल प्रतियोगिता में श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्रों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल का परचम लहराया है। जिसमें रूस्तम कुमार कक्षा 10 के छात्र ने सम्मिलित समस्त 38 टीमों में बेस्ट परफॉर्मर का खिताब हासिल किया।मेडल और ट्रॉफी जीत कर बच्चे जब अपने स्कूल लौटे तो उनका स्वागत स्कूल के अध्यक्ष संत बाबा गुरनाम सिंह द्वारा फूल मालाओं ,ढोल नगाड़े के साथ किया गया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए संत बाबा गुरनाम सिंह जी ने बच्चों आर्थिक मदद एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल जगत में भी अपना नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में संत बाबा गुरनाम सिंह के साथ प्रबंधक तीरथ सिंह उप प्रबंधक सरबजीत सिंह , प्रधान गुरदीप सिंह मांगत जी, प्रधान गुरमीत सिंह ,डॉ सुखविंदर सिंह , प्रधान धलवंत सिंह , जसवंत सिंह प्रधानाचार्या दीपा चौहान, प्रशासक राम मिलन राय ,कोच सुनील कुमार एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।