पलिया-कलां (खीरी) आज 14 सितम्बर, हिन्दी दिवस के अवसर पर श्री रामलीला बालिका इंटर कॉलेज में एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया। छात्राओं ने भाषण , कविता सुलेख आदि के माध्यम से अपने हिन्दी ज्ञान, प्रेम और उत्साह को प्रकट किया।भाषण में अनमता कक्षा 11,ने प्रथम , नमन कक्षा 9 ने द्वितीय, जीविका कक्षा 9 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।गीत में वर्षा पाल कक्षा 12 ने प्रथम, तस्कीम बानो कक्षा 7 ने द्वितीय, कविता व सरिता कक्षा 7 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सुलेख में कक्षा 6 मे श्रृष्टि मिश्रा, 7 ने बंदनी गुप्ता, 8 में अनुराधा गुप्ता प्रथम स्थान पर रही।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मृदुला अस्थाना ने हिन्दी के महत्व के विषय में सरल भाषा में समझाया । एन सी सी टीचर कु वंदना ने कार्यक्रम के संचालन में सक्रिय योगदान दिया। उपस्थित एनसीसी कैडेट्स ने भी अपना सक्रिय योगदान दिया।प्रधानाचार्या ने छात्राओं को आशीर्वाद देकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं समस्त स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया ।