(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु /विद्या मन्दिर इण्टर कालेज पलिया कलां – खीरी में दिनांक 26-08-2024 दिन सोमवार को प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारी पूर्ण करने.के पश्चात रात्रि 7:00 बजे से 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भैया बहिनों के अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन आचार्या बीटू श्रीवास्तव एवं सुनील कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय आचार्या बीटू श्रीवास्तव ने करवाया तथा विद्यालय की बहिनों ने अतिथि महानुभावों का तिलक , अक्षत व बैज लगाकर स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह जी ने विद्यालय की विकास यात्रा व श्री कृष्ण जन्म के विषय में सभी को जानकारी कराई। विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी जी ने अपने मधुर स्वर से कई प्रेरणादायी प्रसंग व भस्मासुर की कथा सुनाई , बीटू श्रीवास्तव, सुनील कुमार शुक्ल , वीरेन्द्र एवं मन्दिर के पुजारी उत्कर्ष द्विवेदी ने भी अनेक सुन्दर भजनों की समा बांधी ।भगवान के श्रोताओं की भीड़ निरंतर बढ़ती रही। इसी उपलक्ष्य में भैया बहिनों की रूप सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष चांद कुमार जैन, सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह , नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी विजय नरायन महेन्द्रा , प्रबंधक की आदरणीय माता ,नगर प्रचारक योगेंद्र जी, मातृ भारती की अध्यक्ष गुड़िया तिवारी, सदस्य सोनी कनौजिया, उपाध्यक्ष सुमन मौर्या जी, श्रीमती मीना तिवारी , रीता सिंह व नगर के अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक , पत्रकार बंधु, अभिभावक बंधु भैया/बहिन आचार्य/आचार्या , कर्मचारी भैया/मैया उपस्थित रही। भगवान के जन्मोत्सव, पावन आरती व प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।