(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 27 अगस्त। नगरीय क्षेत्रों में आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शासन के निर्देश पर माह के अंतिम मंगलवार को जिले की चार नगर पालिकाओं में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन हुआ। मोहम्मदी नगर पालिका परिषद के सभागार में सीडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन हुआ।सीडीओ ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करे। वही नगर पालिका परिषद लखीमपुर में एडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक कुमार ने शिकायकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण हेतु जिम्मेदारों को निर्देश जारी किए। मोहम्मदी के नागरिक सुविधा दिवस में कुल 05 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष 02 शिकायतों को पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया। एडीएम संजय कुमार सिंह ने नपाप लखीमपुर में शिकायकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण हेतु जिम्मेदारों को निर्देश जारी किए। इसके अलावा गोला व पलिया में पलिया में एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने पलिया में सुनी शिकायतें नागरिक सुविधा दिवस आयोजित हुआ।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के रहने वाले सामान्य जनों को दिन-प्रतिदिन जीवन से जुड़ी समस्याओं जैसे बिजली, पानी, सड़क, भवन निर्माण, जल निकासी आदि का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से संबंधित विभाग समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत भी रहते हैं, किन्तु नगरीय क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई कार्य इस प्रकार के होते हैं कि उसमें एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं की सहभागिता होती है, जिसकी जानकारी जनसामान्य को नहीं हो पाती है। ऐसी स्थिति में जन मानस को छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए कई-कई विभागों में चक्कर लगाना पड़ता है। नागरिक सुविधा दिवस के आयोजन से लोगों को राहत मिलेगी।

बताते चलें कि नागरिक सुविधा दिवस में लखीमपुर में 02, गोला में 02, मोहम्मदी 05, पलिया में 01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इस प्रकार जिले भर में कुल 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, मौके प्रचार शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *