पलियाकलां- खीरी पलिया भीरा मार्ग पर NHAI का अभी तक मानक अनुरुप मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।
पलिया भीरा मार्ग पर अत्यधिक जल प्रवाह होने के कारण यात्रा करना खतरनाक हो गया है | अतः सभी यात्रियों से निवेदन है की दो पहिया , चार पहिया वाहनो से यात्रा हेतु पलिया निघासन मार्ग का ही प्रयोग करें |भीरा पलिया मार्ग की यात्रा खतरनाक होने के कारण पूर्व की तरह भीरा पलिया मार्ग पर भारी वाहन जैसे ट्रक आदि के संचालन पर प्रतिबंध जारी रहेगा। निवेदक
पुलिस प्रशासन पलिया