
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) गुरुकुल ऐकेडमी पलिया में स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगाँठ मनायी गई। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रंजीत वर्मा (सिविल जज), विद्यालय अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला व प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया । राष्ट्रगान के मधुर गायन के बाद विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। एकल व समूह गान तथा नृत्य कविता व भाषण प्रस्तुत किए गए। अनेक विशेष प्रस्तुतियों के माध्यम में एकल गायन में नभ्य मिश्रा एकल नृत्य मे कक्षा एक के अथर्व नाग का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा। केतन नाम द्वारा प्रस्तुत ‘सैनिकू की चिट्ठी कविता ने श्रोताओं को भाव विभोर किया। बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालप अध्यक्ष श्री शुक्ल ने आशा व्यक्त की कि बच्चे जो देश का भविष्य हैं वे शिक्षित होकर एक मजबूत व विकसित देश का निर्माण करेंगे। प्रबंधक श्री अग्रवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ती तथा देश की एकता व अखण्डता को बनाए रखने में आपना सहयोग देने की बात कही। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। स्टेज से संबधित कार्यभार केतन नाग ने संभाला। कम समय में समूह नृत्य की तैयारी खुशनवी मैम ने करवायी। एन सी सी कैडेट्स ने अनुशासन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बृजमोहन मिश्रा निर्भीक अगवाल ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रातः काल 6 बजेसे ही ओवर ऑल व्यवस्था की।