(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी- लेनिन वादीप )पलखीमपुर खीरी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार पलिया आरती यादव सौंपा ज्ञापन देने वालों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मले के सचिव कमलेश राय ,आरती राय राज्य कमेटी सदस्य भाकपा माले पदाधिकारी गण व अनेक सदस्य गणों में महिला पुरुष थे। ज्ञापन देने से पहले उन्होंने एक जुलूस निकाला और कहा मुख्य रूप से खनन माफियाओं ने खनन कर नदी की धारा बदल दी है इससे पलिया अलग पड़ गया है। हमारी पार्टी मांग करती है की बाढ़ से बचाव के लिए शारदा नदी के 5 किलोमीटर तक तटबंध बनाए जाएं सुहेली नदी के बाढ़ के पानी से बचाव के लिए गजियापुर साइफन जो काफी समय से बंद पड़ा है उसे खुलवाया जाए। खनन माफियाओं ने शारदा नदी की धारा बदली है उन पर मुकदमा दर्ज करके जुर्माना वसूल किया जाए।