(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) हवाई अड्डा मुजहा पलिया के विस्तारीकरण हेतु ओ.एल. सर्वे एवं स्वीकृत मास्टर प्लान संख्या 02 से आच्छादित भूमियों के बयनामें क्रय निकाय के पक्ष में निष्पादन किए जाने हेतु कार्यवाही प्रचलित है। इस क्रम में कुल 31 खातेदार जिनके द्वारा पूर्व में क्रय निकाय के पक्ष में बयनामें निष्पादित कराए गए थे, से सम्बन्धित धनराशि का भुगतान किया गया है। उल्लेखनीय है कि क्रय निकाय को किसी भी भार से रहित भूमि का अन्तरण किया गया जाना है, अतएव इस सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धित खातेदार (जिनकी धनराशि का भुगतान खातों में अन्तरित किया गया है) से अनुरोध किया जाता है कि वे उनके द्वारा किसी भी बैंक/ सहकारी समिति से लिए गए ऋण का भुगतान कर दें अथवा अपने बैंक प्रबन्धक से सम्पर्क स्थापित कर, स्वयं उसी शाखा से अथवा किसी अन्य बैंक/शाखा से लिए गए ऋण को समायोजित करा लें तथा नो ड्यूज प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। नो ड्यूज प्रमाण पत्र प्राप्त होने के उपरांत ही खातों पर लगायी गई अस्थायी रोक हटाई जा सकेगी। यह जानकारी उप जिलाधिकारी पलिया ने दी।