(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां(खीरी )बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया द्वारा कांवड़ यात्रा लेकर जाने वाले कांवड़ियों के लिए चीनी मिल गेट पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे का उद्घाटन चीनी मिल के यूनिट हेड ओ पी चौहान ने किया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ लेकर जाने वाले कांवड़ियों के लिए पूड़ी सब्जी , चना हलवा एवं फल वितरण का आयोजन चीनी मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से किया गया, निघासन, संपूर्णानगर,चंदन चौकी आदि स्थानों के लोग शारदा नदी से जल लेकर कांवड़ यात्रा की शुरुआत करते हैं तथा छोटे काशी नाम से विख्यात गोला गोकर्णनाथ में स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं ।जिसमें आने जाने वाले कांवड़ियों को
बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल पलिया के गेट नंबर दो पर विशाल भंडारे का आयोजन किया।इस अवसर पर चीनी मिल के अधिकारी हरिपाल सिंह,संजीव दूवे, सतीश श्रीवास्तव,मनोज मिस्र, वीरेन्द्र सिंह , प्रवीन खोखर,हरीश जोशी, शिव सिंह बजेठा,अशोक आरा,सुरेंद्र पांडे, सतीश सिंह, उपस्थित रहे तथा सभी ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।इससे पूर्व यूनिट हेड ने भगवान श्री शंकर जी की आराधना कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात भंडारे का शुभारंभ किया गया।