(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)विधायक रोमी साहनी द्वारा बताया गया कि सुहेली नदी की डिसिल्टिंग के लिए भारत सरकार से अनुमति लेनी पड़ रही है एवं शारदा नदी की डिसिल्टिंग करवा करके दोनों तरफ बंधा बनवाने के लिए इरीगेशन विभाग को निर्देशित किया गया है, विधायक रोमी साहनी ने बताया कुछ दिनों बाद पलिया-भीरा मार्ग सभी वाहनों के लिए सुचारू रूप से चालू हो जाएगा। व्यापारियों व बस यूनियन और ट्रक यूनियन द्वारा कई प्रस्ताव रखे गए, उनको विधायक रोमी साहनी ने गम्भीरता से लिया । इस मौके पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी गौरव गुप्ता अध्यक्ष, राजीव शुक्ला महामंत्री,श्याम आनन्द कोषाध्यक्ष, श्रीकृष्ण सिंघल(लीलू),उपाध्यक्ष, जसवीर फ्लोरा, फिरोज खान, बुंदु मियां, एजाज अहमद, अब्बास गाजी, हरविंदर सिंह सोढ़ी आदित्य मौर्य, मनीष अरोड़ा, अमित बाथम,आरिफ, मोईन, विक्की चंदेल, मोहम्मद अली, अनुराग, पवन गर्ग, हरप्रीत सिंह(हैप्पी), चरनजीत सिंह खैरा, मंजीत सिंह खैरा चंचल सिंह खैरा, सहित अन्य लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।