(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) तहसील सभागार पलिया में संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 31 शिकायतें आयीं । जिसमें राजस्व विभाग की 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया । कुल आईं शिकायतों में राजस्व विभाग की- 16 पुलिस विभाग की -08 विकास विभाग की- 05 विद्युत विभाग की -02 थी। शेष 28 शिकायतें संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु भेज दी गई हैं।