(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) पलिया – भीरा मार्ग शारदा नदी में बाढ़ के आने के कारण काफी दिनों से आवागमन से बंद है कहीं सड़क कट गई है कहीं रेलवे लाइन कट गई है कहीं पर पुलिया क्षतिग्रस्त है आवागमन बंद हो ने से बस – और ट्रकों का आना जाना बंद है लोगों की परेशानियां बहुत अधिक बढ़ गई है बाहर से आने वाली चीजों की कीमतें बहुत अधिक बढ़ गई है जो साधारण व्यक्ति के लिए खरीदना संभव नहीं है इसकी अतिरिक्त किसी को आवश्यक कार्य से बाहर जाना है वह भी नहीं जा पा रहा है छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए आज उप जिला अधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह व बाढ़ खंड के अधिशाषी अभियंता ने राष्ट्रीय हेतु मार्ग को बनाने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार पलिया आरती यादव व कोतवाली पलिया के प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय भी उपस्थित रहे। यह मार्ग कब चालू होगा के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।