(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) मोहम्मदी नगरपालिका ने नगर की सड़कें नाले , नालियों की सफाई के साथ ही विद्युत प्रकाश व्यवस्था में मूल चूल परिवर्तन कर दिया हैं। काफी परिश्रम और काफी समय लगाकर नगर पालिका ने मोहम्मदी नगर की सड़कें व प्रकाश व्यवस्था को एकदम साफ सुथरा स्वच्छ कर दिया है। नगरपालिका मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग भी कराती रही है। साफ़ सफ़ाई के साथ लाइटें भी बदल रही, फागिंग कर रही है। इस प्रकार जनहित में नगर पालिका प्रशासन उसके अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष और सभी नगर पालिका सदस्य व कर्मचारीगण नगर को स्वच्छ बनाए रखने में इसी प्रकार अपना योगदान देते रहेंगे।

Share