(ओमप्रकाश ‘सुमन’) पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 20 जुलाई। शनिवार सुबह जिले में पौधरोपण जन आंदोलन-2024 का आगाज हुआ। इस दौरान सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर की अगुवाई, नोडल अधिकारी और महानिदेशक (चिकित्सा शिक्षा) किंजल सिंह की देखरेख, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के कुशल निर्देशन में वन एवं वन्यजीव विभाग और अन्य राजकीय कार्यदायी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने तय लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का रोपण शुरू किया। जनपद मे 96 लाख 18 हजार 609 पौधे रोपने का रिकॉर्ड बना।

जिलेभर में शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसमें सरकारी विभाग, समाजसेवी संगठन, शैक्षणिक संगठनों समेत जागरूक वर्ग ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। लोगों ने पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा व देखरेख का संकल्प लिया।

शनिवार को तहसील सदर, ब्लॉक नकहा की बी-पैक्स लखपेडागंज में वृहद वृक्षारोपण का भव्य कार्यक्रम का सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने शुभारंभ किया। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने विधायक योगेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा, डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार संग फलदार, छायादार, औषधीय पौध का रोपण किया।

कबीना मंत्री ने दिखाई “पौध वितरण रथ” को हरी झंडी, किया रवाना सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने विधायक योगेश वर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह संग बी-पैक्स लखपेडागंज परिसर से “सहकारिता पौध वितरण रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना। इस दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा, डीएफओ संजय विश्वाल मौजूद रहे।

गोशाला बेडनापुर हुआ कार्यक्रम, लाभार्थियों को मंत्री ने बाते सहजन के पौध मंत्री की अगुवाई में 03 एकड़ परिसर में जन सहभागिता से तीन हजार पौध रोपित

मंत्री बोले, एक पेड़ मां के नाम, माता जी एक पेड़ बच्चों के नाम से अवश्य लगाए नवाचार : ब्लॉक में सभी 73 ग्रामो का प्रतिनिधित्व करेंगे रोपित पौधे

इसके बाद सहकारिता मंत्री का काफिला अस्थाई गो आश्रय स्थल बेडनापुर पहुंचा, जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अफसरो संग प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 10 लाभार्थियों को सहजन का पौधा प्रदान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि सभी माता-बहनों का अभिनंदन करता हूं कि आप सबने बड़ी सहभागिता से इस वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया है। आह्वाहन किया एक पेड़ मां के नाम, माता जी एक पेड़ बच्चों के नाम से अवश्य लगाए। इस पेड़ को लगाना भी है, बचाना भी है और फिर इसके माध्यम से अपने पर्यावरण को संरक्षित करना है। जैसे-जैसे बच्चे आगे बढ़ेंगे, वैसे पेड़ भी आगे बढ़ेंगे। माताएं जो जिम्मा अपने हाथों में लेती है वह पूर्णता को प्राप्त करता है।

सहकारिता मंत्री ने एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में पौधरोपण पर जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया। पौधारोपण लक्ष्य की प्राप्ति मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में संभव हुई है। मुख्यमंत्री की अपील को प्रदेश की जनता ने सर-माथे पर लिया और प्रदेश में इतने वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर इतिहास रचने का कार्य किया गया है। सीएम योगी जी के नेतृत्व में वृक्षारोपण जन अभियान-2024′ के अंतर्गत प्रदेश में एक दिन में 36.50 करोड़ पौधरोपण महाभियान का शुभारंभ हो गया है। इसी कड़ी में हरियाली से समृद्ध जनपद खीरी 96 लाख 18 हजार 609 पौधे रोपने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि वृक्ष पृथ्वी का श्रंगार है। हरियाली लाने, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण करना जरूरी है। प्राचीन ग्रन्थों मे वृक्ष को जीवन दायिनी माना गया है, वृक्षों से पर्यावरण की सुरक्षा होती है इसलिए हमे अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए। हम अपनी पूर्व पीढ़ी द्वारा लगाये वृक्षों से आक्सीजन व फल प्राप्त कर रहे है। अतः हमें अपनी आने वाले पीढ़ी के लिए उसी प्रकार वृक्ष लगाने चाहिए, जिससे हम ऋणमुक्त हो सके। प्रकृति ने हमारे जिले को काफी समृद्ध बनाया है।

इस दौरान बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने अवगत कराया कि विकासखंड कार्यालय में बने पाथवे के दोनों ओर, ब्लॉक की कुल 73 ग्राम पंचायत के प्रतिनिधित्व के तौर 73 पौधों रोपण ट्रीगार्ड की व्यवस्था के साथ कराया जा रहा है। मंत्री ने निर्देश दिए कि इन्हें पोषित करने की जिम्मेदारी भी संबंधित ग्राम पंचायत की होगी। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री ने विधायक योगेश वर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम, एसपी ने विभिन्न प्रजातियों के पौध का रोपण किया। इस 03 एकड़ परिसर में जन सहभागिता से तीन हजार पौधों को रोपित किया गया।

मंत्रोचार के साथ कबीना मंत्री ने किया हरिशंकरी पौध का रोपण
दक्षिण खीरी वन विभाग लखीमपुर के तत्वावधान, डीएफओ संजय बिस्वाल की अगुवाई में अटकोहना में वृक्षारोपण का भव्य कार्यक्रम हुआ, जहां सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने जनप्रतिनिधियों अफसर संग मंत्रोचार के बीच हरिसंकरी (पीपल, पाकड़, बरगद) का रोपण किया। हरिशंकरी स्थापना के पूर्व आचार्य अनूप मिश्रा ने वैदिक मंत्र पढ़कर पूरे विधि विधान से पौधों को विधिवत् पूजा अर्चना कर मंत्रोचारित किया। वेद मन्त्रों की गूंज रही ध्वनि के बीच सहकारिता मंत्री ने हरिशंकरी पौधों का रोपण किया।

दिशा के हिसाब से होता है पौधरोपण
हरिशंकरी वृक्षारोपण में ब्रह्मा, विष्णु, महेश के द्योतक के रुप में पीपल, पाकड़, बरगद के पौधें को एक साथ रोपित किया जाता है। एक मीटर लंबे और चौड़े गड्ढे के पूर्व में पीपल, पश्चिम में पाकड़ और उत्तर में बरगद का पेड़ लगाया जाता हैं।

नोडल ने भ्रमणशील रहकर किया वृक्षारोपण अभियान का अनुश्रवण, किया पौधरोपण
अभियान की नोडल अधिकारी, महानिदेशक (चिकित्सा शिक्षा) किंजल सिंह ने सीडीओ अभिषेक सिंह संग भ्रमणशील रहकर ग्राम विकास विभाग की वृक्षारोपण स्थल रुकुंदीपुर, खेतौसा, करनपुर निबहा और जिला पंचायत की अमृत सरोवर मोहम्मदाबाद में संचालित वृक्षारोपण अभियान का निरीक्षण कर अनुश्रवण किया और संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान नोडल अधिकारी किंजल सिंह ने कहा कि जीवन बिना वन के संभव नहीं है। जीव से वन का सीधा संबंध है। धरती बचाना है तो पौधरोपण करें। आने वाली पीढ़ी को खूबसूरत व हरा भरा बनाकर दें। धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं। इसके लिए सभी को संकल्पित होकर पौधरोपण में जुटना चाहिए। खाली भूमि पर पौध लगाएं, जिससे पर्यावरण के साथ हम खुद को तथा भविष्य को सुरक्षित करें।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के फलदार, छायादार औषधीय पौधों का रोपण किया। इस दौरान पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, एसडीओ फॉरेस्ट अभय प्रतापसिंह, बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जागन सिंह मौजूद रहे।

Share