(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) नगर के सम्पूर्णानगर रोड पर स्थित गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंड्री स्कूल मे आज एक पेड़ मां के नाम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके अन्तर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर सहभाग किया। जिसमे वन विभाग के विनय कुमार सिंह क्षेत्रीय वनअधिकारी ,शिव बाबू सरोज उपक्षेत्रीय वनअधिकारी ,राकेश कुमार वन दरोगा प्रबंधन संचालक जसमेल सिंह मांगट, प्रबन्धन संचालिका हरदीप कौर,उप प्रबंधन संचालक अमनप्रीत उप प्रबंधन संचालिका रमनजीत कौर विद्यालय प्रधानाचार्य श्याम महेंद्रू मौजूद रहे ।सभी छात्र-छात्राओ ने कार्यक्रम मे बढ़ चढ कर सहभाग किया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम मेहेंदु द्वारा सभी छात्र-छात्राओ को एक पेड़ मां के नाम पर जागरूक किया और बताया की पेड़ जीवन भर किस प्रकार हमारा साथ देता है ,वातावरण का किस प्रकार बचाव करता है छात्र-छात्राओ को मां के नाम एक पेड़ लगाने की प्रेरणा दी ।

Share