( ओमप्रकाश ‘सुमन’ )

पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 19.07.2024 को पलिया रेंज के अन्तर्गत वृक्ष भण्डार के तहत बलदेव वैदिक विद्यालय इण्टर कालेज पलिया कलां खीरी तथा गोल्डन फ्लावर इण्टर कालेज पलिया कलां खीरी के छात्र ,छात्राओं को फलदार आम, अमरूद, आंवला,नींबू कटहल आदि पौधों का वितरण किया गया तथा वृक्ष भण्डार कार्यक्रम के तहत “एक पेड माँ के नाम,” पौध रोपण करने हेतु पलिया कस्बे में जागरूकता हेतु प्रभातफेरी निकाली गयी।

Share