पलियाकलां- खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी पलिया के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 13.10.2023 को पुलिस टीम पलिया खीरी द्वारा मु0अ0सं0 366 / 23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त शमशाद पुत्र यूसुफ को मो .सुभाषनगर से ढाकिन जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर आवश्यक एंव विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय रवाना कर दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उ0नि0 संचित यादव मय हमराह के दिनांक 13.10.2023 को रात्रि देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित / वारण्टी, रोकथाम जुर्म, रोकथाम तस्करी अवैध मादक पदार्थ हेतु थाना स्थानीय से रवाना कमल चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ के साथ सुभाषनगर से ढाकिन वाले रास्ते पर खड़ा है, कही जाने की फिराक में है, जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर मौके पर पहुचकर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शमशाद पुत्र यूसुफ उपरोक्त को सुभाषनगर से ढाकिन जाने वाले रास्ते से अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 366 / 23 धारा 8/21 NDPS. ACT पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त के पास सेअवैध मादक पदार्थ (स्मैक) कुल वजन 6 ग्राम + 20 मिली ग्राम बरामद ।गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद पुत्र यूसुफ उम्र करीब 45 वर्ष निवासी नेहरोसा जनपद पीलीभीत।गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास 1. मु0अ0सं0 74 /2023 थाना हजारा जनपद पीलीभीत। अभियुक्त पर थाना हजार पीलीभीत में दो मुकदमे भी दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संचित यादव चौकी प्रभारी पलिया व कांस्टेबल परीक्षित सैनी कांस्टेबल संदीप चौधरी कांस्टेबल मंदीप कांस्टेबल कृष्ण मुरारी कांस्टेबल जौनी कुमार पुलिस टीम थी।