(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पलिया -गौरीफंटा मार्ग पर थाना क्षेत्र गौरीफंटा के ग्राम- सेडा बेड़ा में मृतक पीआरडी जवान के शव को रखकर ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम। मौके पर कई थानों की पुलिस रही मौजूद ।घटनाक्रम के अनुसार बृहस्पतिवार को गौरीफंटा कोतवाली की गाड़ी से टक्कर से बाइक चालक घायल पीआरडी जवान रामप्रकाश राना पुत्र राम मूर्ति राना निवासी सेडा़ बेड़ा(36) की इलाज के दौरान हो गई थी मौत।
परिजनों के अनुसार पुलिस ने संबंधित धाराओं में किया मुकदमा दर्ज किया पर वाहन चालक अज्ञात लिखा गया है जबकि परिजनों की मांग है कि वाहन चालक जो पुलिस कर्मी था उसका नाम लिखा जाए।
परिजनों ने सड़क पर शव रख कर पलिया गौरी फंटा मार्ग जाम कर मांग की जिस गाड़ी से टक्कर लगने से उसकी मौत है हुई है उस ड्राइवर का नाम प्राथमिक में लिखने की मांग की। जबकि वाहन चालक का नाम अज्ञात लिखा गया है। जाम लगने पर स्थानीय पुलिस वहां पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया ,आदित्य कुमार गौतम वहां पहुंचे उन्होंने बताया कि पहले जो उसके परिजनों ने तहरीर दी थी उस पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी । पर बाद मे परिजनों ने ड्राइवर के नाम सहित दूसरी तहरीर दी उस पर उसका नाम अश्वनी कुमार दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने जाम हटा दिया कहीं पर कोई अव्यवस्था नहीं रही।