ओम प्रकाश (सुमन)

पलिया कलाँ (खीरी), 13 जुलाई 2024 – पलिया तहसील में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस क्षेत्र में सैकड़ों घर पानी में डूब चुके हैं और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। प्रशासन ने नाव मार्ग का निरीक्षण किया और अवैध वसूली पर रोक लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।

इस बीच, श्रीनगर में राहत किट वितरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है। राहत सामग्री को नाव द्वारा प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाया जा रहा है ताकि वहां के लोगों को आवश्यक मदद मिल सके। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने खुद राहत किट वितरण की निगरानी की और सुनिश्चित किया कि हर प्रभावित परिवार को समय पर सहायता प्राप्त हो।

राहत कार्यों में तेजी लाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। नावों के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और उन्हें खाने-पीने की आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है।

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। बचाव दल और राहत कार्यकर्ता दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके।

Share