

ओम प्रकाश सुमन
पलिया कलाँ (खीरी) हाल ही में पलिया के विधायक रोमी सहानी ने बाढ़ प्रभावित गांवों में अपनी सेवा भावना का परिचय देते हुए खुद नाव लेकर ग्रामीणों की मदद के लिए पहुंचे। इलाके में पिछले कुछ दिनों बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए हैं।
विधायक रोमी सहानी ने अपने साथियों के साथ नाव पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और वहां के निवासियों को राहत सामग्री पहुंचाई। उन्होंने भोजन, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरण की, जिससे गांववालों को काफी राहत मिली।
रोमी सहानी ने बात करते हुए कहा, “मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने क्षेत्र के लोगों की हर संभव मदद करूं। यह समय एकजुट होकर काम करने का है, और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि किसी भी गांव में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।”
विधायक सहानी की इस पहल की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है। ग्रामीणों ने उनके इस कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि उनके जैसे नेता ही सच्चे जनसेवक होते हैं।
इस घटना ने यह सिद्ध कर दिया है कि सही नेतृत्व वही होता है जो अपने लोगों के साथ खड़ा हो, चाहे कैसी भी परिस्थिति हो। रोमी सहानी के इस सेवा भावना की वजह से उन्होंने ग्रामीणों के दिलों में एक खास जगह बना ली है।