
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां– खीरी उपनिबंधक कार्यालय में नवागत प्रभारी उपनिबंधक सर्वेश कुमारं सिंह के पद भार ग्रहण करने पर उनका पलिया बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अमित महाजन, पूर्व कोषाध्यक्ष संजय कुमार राठौर, पूर्व संयुक्त मंत्री हृदय नरायन मौर्य, सौम्या भारती, अभय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवकतगणो ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
ज्ञातव्य हो कि पूर्व में प्रभारी उपनिबंधक लईक अहमद का हाथरस जनपद को स्थानातरण हो जाने पर उक्त पद का चार्ज निबंधन लिपिक श्रीमती रितंभरा राठौर के पास था। अब सर्वेश कुमार सिंह जो कि निघासन के प्रभारी उपनिबंधक थे उनको पलिया उपनिबंधक कार्यालय का प्रभारी उपनिबंधक बनाया गया है। पद भार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों का पालन करते हुए वह निष्पक्ष कार्य करते रहेंगे।