पलिया कलां खीरी, उत्तर प्रदेश, द इंडियन एकेडमी पलिया कलां खीरी, उत्तर प्रदेश में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर के नौवें दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।

कैंप कमांडेंट कर्नल चित्र सेन ने कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने नृत्य, संगीत और नाटक जैसी विभिन्न प्रस्तुतियां दीं, जिसमें उन्होंने अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर को बखूबी प्रस्तुत किया। इन रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनकी सराहना की।
कैंप कमांडेंट ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल देश की सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देते हैं बल्कि युवाओं में राष्ट्रीय एकता और समर्पण की भावना भी जागृत करते हैं।

Share