(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी)लखीमपुर खीरी 06 जून। गुरुवार को निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम से राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के मा. सदस्य/न्यायाधीश डॉ अफरोज अहमद जनपद खीरी पहुंचे, जहां उनके आगमन पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया।
एनजीटी के मा. सदस्य न्यायाधीश डॉ अफरोज अहमद ने जनपद स्तरीय, नगरीय निकायों अफसरों के साथ जिला पर्यावरण समिति के क्रियान्वयन की समीक्षा की, समिति के सदस्यों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए एनजीटी के नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया। इसके साथ ही अधिकारियों से पर्यावरण के लिए अबतक किए गए कार्यों की जानकारी ली।
बैठक में एनजीटी सदस्य/न्यायाधीश डॉ. अफरोज अहमद ने हरित विकास पर विशेष सुझाव देते हुए कहा की जनपद में मुख्य बिंदुओं को चिह्नित करके अच्छा प्लान तैयार करें, ताकि हरित विकास उच्च स्तर पर हो सके। खनन एवं निर्माण कार्य आदि के प्रदूषण निस्तारण बेहतर ढंग से किया जाए। जिला प्रशासन ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, डोर टू डोर कलेक्शन, एमआरएफ सेंटर के संचालन, प्रोसेसिंग सहित कूड़ा प्रबंधन के लिए अच्छे कदम उठाए हैं। पर्यावरण को बचाने के लिए सिर्फ प्रशासन ही नहीं, बल्कि सभी नागरिकों को भी जिम्मेदारी है। समीक्षा से पता चला है कि जिला प्रशासन पर्यावरण प्रदूषण कंट्रोल करने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए काफी सजग है। निश्चित तौर पर खीरी हरियाली के दृष्टिकोण से एक अच्छा जनपद है।
बैठक की शुरुआत में डीएफओ संजय विश्वाल ने जिले की भौगोलिक पृष्ठभूमि बताई। बैठक के अंत में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि बैठक में प्राप्त मार्गदर्शन, निर्देश का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस दौरान फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व ललित वर्मा, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीएफओ संजय विश्वाल व सौरीश, एडीएम संजय सिंह, सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, ईई पीडब्ल्यूडी तरुणेंद्र त्रिपाठी, अनिल यादव, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, प्रदूषण अधिकारी, सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी रहे।