(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी विश्व पर्यावरण दिवस पर संपूर्ण नगर क्षेत्र में डॉ ख़ान और दानियाल ने लगाये पौधे हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कई सम्मान पा चुके समाजसेवी डॉ आई ए ख़ान और उनके बेटे केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र दानियाल ख़ान ने आम और लीची के पौधे लगाए
डा ख़ान का परिवार हमेशा से ही पर्यावरण के प्रति सजग रहता है और लोगों को जागरूक भी करता रहता है अभी तक डा ख़ान और उनका परिवार क्षेत्र में कई हज़ार पौधे लगा चुका है।
डा ख़ान और दानियाल ने बताया कि पौधे से ही हमारा जीवन है अगर पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है इस वक़्त गर्मी कुछ ज़्यादा ही पड़ रही है उसका एक कारण यह भी है कि वृक्षों की कटाई तो होती ही है लेकिन पौधे भी कम लगाये जाते हैं पौधों के कटान पर रोक लगना चाहिए अभी कोरोनाकाल में हम लोगों ने देखा कि कैसे ऑक्सीजन की कमी से लोगों के परिवार उजड़ गये विश्व के प्रत्येक व्यक्ति को इस के बारे में चिंतन करना चाहिए और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए  वृक्षों का रोपण बहुत जरूरी हो गया है ।तथा लगाए गए पौधों को की देखभाल करें तथा पेड़ों के कटान पर भी रोक लगाये। इसके लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी करनी चाहिये।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *