
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी गोलागोकर्णनाथ, में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर नगर के सनसाइन हॉस्पिटल के संचालक डॉ कौशल वर्मा ने आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया है। डॉ कौशल वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथेे स्तम्भ का अपना अहम योगदान है। हिंदी पत्रकारिता देश के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता के साथ ही लोगो के हक की आवाज उठाने का काम करती है। शोषित पीड़ित वंचित जरूरत मंद लोगों की उनकी आवाज़ बन कर उनके हक में सहायक बनता है। समाज को दिशा देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में पत्रकारिता का अहम योगदान है। उन्होंने सभी के उत्तम स्वास्थ्य एव उत्कृष्ट भविष्य की कामना की है। पत्रकारों में पत्रकार कामता सिंह कुशवाहा, मूलचंद भारद्वाज,पाली वाजपेयी, रविसुत शुक्ला, करन सिंह, सचिन शर्मा, राजीव अग्निहोत्री,विकास शुक्ला, नवीन भारद्वाज, राजेश वर्मा, शिव कुमार वर्मा, अशोक वर्मा, रामू शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव, आशीष राठौर,रफी अहमद, डीपी आर्या, आशीष तिवारी, पंकज शुक्ला, श्रीकृष्ण शर्मा, शैलेंद्र सिंह,राजदीप, महेश पटवारी,अतीश त्रिवेदी थे ।