पलियाकलां-( खीरी)दिनाँक 27 मई 2024 रविवार को श्री रामलीला मैदान पर पलिया ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा खिलाड़ियों के कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया। चीफ कोच प्रदीप कुमार व पलिया कोच अरुण तिवारी द्वारा खिलाड़ियों के लिए गए टेस्ट में खिलाड़ियों ने अपने अपने वर्ग में स्टांस,फंडामेंटल,किक्स,पूमसे व अटैक डिफेंस का प्रदर्शन किया।चीफ कोच प्रदीप कुमार ने सर्वप्रथम वाइट बेल्ट का टेस्ट दे रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा पहली बार टेस्ट दे रहे खिलाड़ियों को पूरे मनोयोग से शानदार प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।टेस्ट में अग्रिमा मौर्या,आरुष मौर्या,मयंक भास्कर,पूर्वीत खन्ना,मनिंदर सिंह,रवनीत कौर,वीर सक्सेना ने येलो बेल्ट,अविका भास्कर,विश्वनाथ अरोड़ा ने ग्रीन बेल्ट के लिए,देवांशी वर्मा,शिवानी पाल,अयति पांडे,सचिन पांडे,चन्द्र प्रकाश मिश्रा,शौर्य गुप्ता,अव्यांश गुप्ता,स्तव्य बन्सल,भव्या गुप्ता,वरदान गुप्ता,अविरल मौर्या ने ग्रीन वन,अर्जित सिंह,अभिनव मौर्या ने रेड बेल्ट के लिए व गुनीत वालिया ने रेड वन बेल्ट के लिए टेस्ट दिए।इस कार्यक्रम में दिनेश वर्मा, बिंदु पांडे,त्रिपुरेश गुप्ता,विमल अरोड़ा,सौदामिनी सिंह आदि अभिभावकगण उपस्थित रहे।वरिष्ठ खिलाड़ी करण कुमार,चन्दन निषाद ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।