(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि शुभेन्दु शेखर सिंह उपजिलाधिकारी न्याययिक ने कहा कि जिज्ञासा व सतत प्रयास सफलता के आधार हैं।उन्होंने कहा कि शिक्षा, आचरण व व्यहार में दिखनी चाहिए।हमारी वाणी ही शिक्षा का स्तर बताती है।शिक्षण सहगामी गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह नगर संघचालक सलिल अग्रवाल ने कहा कि स्वावलंबी व संस्कारित छात्राओं के द्वारा सक्षम व सम्रद्ध भारत बनाया जा सकता है।शिक्षा संस्कारी होनी चाहिए।तभी प्रतिभा समाज व देश उपयोगी होगी।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा जो छात्राएं 15 से 22 वर्ष तक6या 7 घण्टे प्रतिदिन ईमानदारी के साथ पढ़ाई नहीं करेंगे, उन्हें शेष जीवन में 8 घण्टे प्रतिदिन मजदूरी करने के लिये तैयार रहना होगा।प्रतिदिन 6या7घण्टे की मेहनत छात्राओं को नोकरी दे या न दे,लेकिन स्वाभिमान की जिंदगी अवश्य देगी।निष्ठा व समर्पण के साथ किया गया परिश्रम कभी निष्फल नहीं जाता है।मंचस्थ अतिथियों ने छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।सभी प्रशिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय परिवार ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अर्चना शुक्ला, रचना मिश्रा, चन्द्रप्रभा सिंह,नीलम कश्यप, अवधेश वाजपेयी, अतुल सिंह सहित निहाल की सार्थक उपस्थिति रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *