(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर खीरी। बजरंगदल अभ्यास वर्ग 25 जून से प्रारंभ होकर 1 जून तक लखीमपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर गोला रोड लखीमपुर में शुभारंभ हुआ 25 जून को उद्घाटन के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री संघ के वरिष्ठ प्रचारक पंकज ने सभी का मार्गदर्शन किया एवम महंत देवकली आश्रम आचार्य प्रमोद महराज पूज्य संत सुदामा पूरी पंचायती अखाड़ा ने प्रशिक्षण लेने वाले युवा बजरंगियों को आशीर्वाद दिया , प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन से पहले दीप प्रज्वलन एवं भगवान राम और हनुमान जी पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । आए हुए संतो का स्वागत प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख विमल मिश्र ने किया देवकली संस्कृत विद्यालय के आए हुए बटुकों ने स्वस्ति वाचन किया । उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री पंकज , प्रांत मंत्री देवेंद्र ने दीप प्रज्वलित किया । केंद्रीय मंत्री पंकज ने कहा आज लव जेहाद बढ़ रहा ऐसे में युवायों को जाग्रत होने की आवश्यकता है , इस अवसर पर योगासन , शारीरिक बौद्धिक , मानसिक तैयारी कराई जाएगी सात दिवस । युवा देश की रीढ़ है , आप सभी लोग तन मन से प्रशिक्षण ले ये प्रशिक्षण आप सभी के भविष्य में काम करेगा इसी में से कुछ लोग अधिकारी , डाक्टर नेता बनेंगे ।प्रशिक्षण लेने वाले 25 जिलों से 280 बजरंगियों ने उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित रहे । ये प्रशिक्षण 7 दिन चलेगा 50 शिक्षक प्रशिक्षण देंगे उद्घाटन अवसर पर प्रवीण सिंह प्रांत सह मंत्री , ब्रजेश पांडे प्रांत सह मंत्री , अविनाश ,महेश तिवारी प्रांत संयोजक बजरंगदल ,महेंद्र पांडे प्रांत सह संयोजक , आचार्य संजय मिश्रा प्रांत प्रचार प्रमुख , विपुल सेठ जिला जिला अध्यच्च , मोहित जी संगठन मंत्री अयोध्या ,विजय प्रताप सिंह , अनुज तिवारी , पंकज जयसवाल , शिव पासवान , इंद्र पाल , राजकुमार , विमल , भूपेंद्र आदि कई जिलों से आए कार्य करता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन महेश तिवारी ने किया आचार्य संजय मिश्रा। प्रचार प्रसार विभाग अवध प्रांत।