(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलाँ (खीरी) में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया। एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक ‘वाइल्ड लाइफ वीक’ 2023′ के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ‘दुधवा नेशनल पार्क’ में आयोजित जूनियर व सीनियर कैटेगरी की रंगोली प्रतियोगिता में लगभग 44 प्रतिभागियों में से सीनियर कैटेगरी में श्रद्धा कुमारी व सत्यमा सिद्धार्थ ये पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं अनंत शर्मा व श्रदेशा मधेशिया ने जूनियर कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

“बाघ तराई का गौरव’ विषय पर आधारित पेण्टिंग प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर दोनों कैटेगरी में गुरूकुल के नौनिहालों में सुखमन कौर गुरताज सिंह ने बाजी मारी। बेहतर प्रदर्शन और पहला स्थान प्राप्त किया।

‘वन एवं वन्य जीव रक्षण’ पर आधारित ‘पजल में अंशिका

बाजपेई, ईशा वैश, अमीषा वर्मा व माही सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। ज्ञात ही 22 सितम्बर को गैंडा दिवस’ के आयोजन, पर ‘कनज़रवेशन ऑफ राइनो’ पर आधारित पेण्टिंग प्रतियोगिता में भी विभिन्न विद्यालयों के 150 से अधिक प्रतिभागियों में से गुरुकुल की खुशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ओपेन क्विज में अरायना गुप्ता ने एक पुरस्कार, सत्यमा सिद्धार्थ, अक्षत मिश्रा ने तीन व प्रोजल ने एक पुरस्कार जीता। पूरी प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के सोलह विद्यालयों ने प्रतिभागिता की जिसमें अधिकांश प्रतियोगिताओं में गुरुकुल के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। नेचर वॉक के अंतर्गत बच्चों जंगल मे घुमा कर वहाँ की मिट्टी व पौधों के विषय में विशेष जानकारी दी गई। विद्यालय प्रबंधक  मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष  वीरेन्द्र शुक्ला

मे सभी विशेष स्थान प्राप्त बच्चों तथा शिक्षक  शोभित नाग को उनके विशेष योगदान व प्रयासों के धन्यवाद व बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये दुधवा टाइगर रिजर्व द्वारा चलाए जाने वाले जागरुकता कार्यक्रम हैं, इनमें बच्चों की प्रतिभागिता आवश्यक है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *