(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)तहसील मोहम्मदी मे बढ रहे बुख़ार पीड़ित मरीज़ों की समस्या के दृष्टिगत आज दिनांक 9 अक्टूबर को तहसील सभागार में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ।जिसमें उपजिलाधिकारी मोहम्मदी डा.अवनीश कुमार तहसीलदार नीलम तिवारी,स्वास्थ्य विभाग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी के अधीक्षक डा. मयंक मिश्रा ,पसगवां के अधीक्षक डा. अश्वनी कुमार,विकास विभाग में मोहम्मदी खंड विकास अधिकारी अश्वनी सिंह ,पसगवां के खण्ड विकास अधिकारी मोहित कौशिक , अधिशासी अधिकारी गुंजन नगर पालिका मोहम्मदी व नगर पंचायत बरबर के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सपना मौजूद रहीं।
उक्त के अतिरिक्त नगर-क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें नगर व गाँव स्तर पर व्यापक सफ़ाई अभियान चलाने, एन्टीलार्वा छिड़काव के साथ- साथ गाँवो मे कैम्प लगा कर मरीज़ों की जाँच व दवा वितरण का अभियान चलाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इसके साथ साथ प्रधानो को गाँव में लोगों द्वारा पराली न जलाने हेतु जागरूक करने की भी अपील की गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *