(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी धौरहरा लखीमपुर में हिंदू समाज को अपमानित करने के उद्देश्य से सफीक अहमद निवासी धौरहरा ने हिंदू देवी देवताओं वा धर्म स्थलों के विरुद्ध आपत्ति जनक अभद्र टिप्पणी के साथ साथ  सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से हिंदुओ में आक्रोश आ गया । पुलिस की उदासीनता से हिंदू समाज आक्रोशित हुआ धौरहरा में बंदी की घोषणा की सड़क पर उतरने के बाद पुलिस ने अपराधी को गिरिफ्तार किया विश्व हिंदू परिषद ने तीन दिवस पूर्व कोतवाली घेराव प्रदर्शन का ऐलान किया था आज विश्व हिंदू परिषद के धौरहरा के अध्यक्ष राम नरेश साहू व वरिष्ठ अधिवक्ता किशन बाजपेई के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारी आज 20 मई को दुकानें बंद कर राम नवमी मंदिर में एकत्र हुए सड़क पर निकलते कि तहसीलदार , कोतवाल , क्षेत्राधिकारी आदि अधिकारी मौके पर आकर अपराधी की  गिरफ्तारी की पुष्टि की तब माहौल शांत हुआ , उक्त अपराधी पहले भी कई बार हिंदू विरोधी दंगा फैलाने के उद्देश्य से फेसबुक पर पोस्ट डाल चुका । विश्व हिंदू परिषद के आचार्य संजय मिश्रा ने कहा पुलिस की लापरवाही से ऐसी घटनाएं होती है। धौरहरा में अपराधी गौ तस्कर कोतवाली में सक्रिय रहते है । धौरहरा का वर्तमान चेयर मैन ,एवम सिशैया का प्रधान भग्गू ज्यादततर कोतवाली में रहते पुलिस की अपराधियों से सांठ गांठ रहती है पुलिस की सहानुभूति उन अपराधियों के साथ रहती है । धौरहरा में गौतस्कर भी सक्रिय है धौरहरा में पुलिस  सही काम नही करती तो आगामी 10 जून को हिंदू महापंचायत हिंदू संगठन धौरहरा में करेंगे। ज्ञापन देने वालों में शिब्बू निगम , सुरेंद्र  दीक्षित , रमेश रस्तोगी ,अयोध्या मौर्य , प्रदीप अवस्थी , आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed